बॉलीवुड में अपने रैप से और म्यूजिक से दर्शकों के दिलों में उतरने वाले रैपर यो यो हनी सिंह ने अपने जीवन में बुरे दिन भी देखे हैं. मगर वे इससे बाहर भी निकले. और इसमें एक्टर की मदद की बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने. हाल ही में खुद रैपर हनी सिंह ने बताया कि उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ा और कैसे वे बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझने के बाद भी इस बीमारी को मात देने में सफल रहे. इसके अलावा और भी बीमारियों से वे ग्रस्त थे मगर उन्होंने धैर्य और संयमित जीवन की मदद से सभी बीमारियों को मात दे दी.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में हनि सिंह ने बताया कि किस तरह से दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने उनकी मदद की. उन्होंने कहा- ये मेरे लिए एक मुश्किल समय था. मेरे दीमागी संतुलन में कुछ कमी थी. मैंने दारू पीनी शुरू कर दी थी. मैंने सोना बंद कर दिया था और इस वजह से ये बीमारी मेरे अंदर धीरे-धीरे बढ़ने लगी. मुझे ये कबूलने में 3-4 महीने लग गए कि मैं ठीक नहीं हूं. ये एक भयानक समय होता है और हमें इसे कभी भी छिपाना नहीं चाहिए. जब हम प्रशंसकों के सामने अपनी हर एक बातें शेयर करते हैं तो हमें इसे भी नहीं छिपाना चाहिए.
दरअसल ये बात उस दौरान की है जब हनी सिंह का गाना धीरे-धीरे आने वाला था. गाना बहुत बड़ा सक्सेस साबित हुआ. उन्होंने कहा कि जब वे अस्वस्थ थे उस दौरान वे करीब एक साल तक अपने घर से बाहर नहीं गए थे. एक से डेढ़ सालों तक वे अपने घर पर ही थे. लोग लॉकडाउन से फ्रस्टेट हो गए हैं जबकी मैंने कुछ समय पहले ही ठीक ऐसा ही फेज जिया है.
दीपिका पादुकोण ने सजेस्ट किया डॉक्टर
बता दें कि साल 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने ये माना था कि वे बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार थे. उन्होंने इसपर कहा- मेरे पूरे परिवार और दोस्तों ने मेरी मदद की थी. यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सारे लोगों ने मेरी मदद की थी. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने मेरी मदद की थी. दीपिका एक समय में खुद इस बीमारी से जूझ चुकी थीं इसलिए उन्होंने मेरी ज्यादा मदद की थी. उन्होंने मेरे लिए एक दिल्ली बेस्ड डॉक्टर भी रिकमंड किया था.