scorecardresearch
 

Yodha Trailer: 'योद्धा' बने सिद्धार्थ, एक्शन के साथ करेंगे विलेनगिरी, मिड एयर लॉन्च हुआ ट्रेलर

'योद्धा' के ट्रेलर में सिद्धार्थ आतंकवादियों के साथ जमकर मारधाड़ करते दिख रहे हैं. सिद्धार्थ का किरदार अपने पिता की तरह आर्मी अफसर बनने का सपना देखता है. बड़े होकर वो योद्धा बनता है, जिसके रूप में सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी जच रहे हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा

Yodha Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​स्टारर फिल्म 'योद्धा' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. फिल्म में एक बार फिर से सिद्धार्थ अपने एक्शन अवतार के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इस ट्रेलर को फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने स्टार कास्ट और मेकर्स के साथ मिलकर हवाई जहाज से मिड एयर लॉन्च किया. बॉलीवुड के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि किसी ट्रेलर को मिड एयर लॉन्च हुआ हो.

Advertisement

रिलीज हुआ योद्धा का ट्रेलर

'योद्धा' के ट्रेलर में सिद्धार्थ आतंकवादियों के साथ जमकर मारधाड़ करते दिख रहे हैं. सिद्धार्थ का किरदार अपने पिता की तरह आर्मी अफसर बनने का सपना देखता है. बड़े होकर वो योद्धा बनता है, जिसके रूप में सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी जच रहे हैं. उनका अंदाज देख एक बार आपको 'शेरशाह' फिल्म की याद आ जाएगी. ट्रेलर में सिद्धार्थ के साथ रोनित रॉय और राशि खन्ना भी हैं. ट्रेलर की कहानी तब मोड़ लेती है जब योद्धाओं पर एक मामला दर्ज होता है और एक हाइजैक प्लेन में सिद्धार्थ फंस जाते हैं.

ट्रेलर एक्शन सीन्स और जबरदस्त डायलॉग्स से भरपूर है. एक सीन में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​को सुपरस्टार शाहरुख खान के आइकॉनिक स्टाइल को कॉपी करते हुए दिख रहे हैं. ट्रेलर में राशि खन्ना संग एक्टर की केमेस्ट्री देखने लायक है. ट्रेलर से जाहिर है कि 'योद्धा' एक दमदार फिल्म होने वाली है, जिसमें धुआंधार एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'योद्धा' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है. आर्मी ऑफिसर के रूप में सिद्धार्थ को दूसरी बार देखने को मिलेगा. इससे पहले उन्हें फिल्म 'शेरशाह' में देखा गया था. फिल्म के डायरेक्टर सागर अंबरे और पुष्कर ओझा हैं.सनकी योद्धा के रूप में सिद्धार्थ मल्होत्रा को देखना एक अलग ही एक्सपीरिएंस होने वाला है. फिल्म में दिशा पातनी भी अहम रोल निभा रही हैं. ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement