scorecardresearch
 

जब टूर से वापस लौट आए थे हनी सिंह, चर्चा थी 'शाहरुख ने मारा था थप्पड़', सिंगर की पत्नी ने दी थी ये सफाई

कुछ सालों पहले चर्चा थी कि एक टूर में हनी सिंह नशे में धुत होकर एक शख्स के साथ बदतमीजी कर रहे थे. जिसके बाद शाहरुख खान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. यह खबर आग की तरह फैल गई थी. बाद में हनी सिंह की पत्नी ने इसपर सफाई देते हुए इन सब खबरों को मनगढ़ंत बताया था.

Advertisement
X
शाहरुख खान-हनी सिंह
शाहरुख खान-हनी सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हनी सिंह पर पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
  • पहले भी विवादों में रह चुके हैं सिंगर
  • शाहरुख से अनबन की थी चर्चा

सिंगर-रैपर योयो हनी सिंह की शादीशुदा जिंदगी में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई है. हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनपर घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाया है. विवादों से हनी सिंह का यह रिश्ता बहुत पुराना है. हनी सिंह का एक विवाद शाहरुख खान से जुड़ा था जिसके मुताबिक एक्टर ने रैपर को थप्पड़ जड़ दिया था. बाद में हनी सिंह की पत्नी ने इसे गलत बताया था.

Advertisement

कुछ सालों पहले चर्चा थी कि एक टूर में हनी सिंह नशे में धुत होकर एक शख्स के साथ बदतमीजी कर रहे थे. जिसके बाद शाहरुख खान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. यह खबर आग की तरह फैल गई थी. बाद में हनी सिंह की पत्नी ने इसपर सफाई देते हुए इन सब खबरों को मनगढ़ंत बताया था. 

मुश्किल में फंसे सिंगर Yo Yo Honey Singh, पत्नी शालिनी ने किया घरेलू हिंसा का केस

सिंगर को छोटा भाई मानते हैं शाहरुख: शाल‍िनी 

शालिनी ने कहा था कि हनी सिंह, शाहरुख की बहुत इज्जत करते हैं और शाहरुख भी उन्हें अपने छोटे भाई जैसा मानते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि शाहरुख खान ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है. हनी सिंह, शाहरुख की इतनी इज्जत करते हैं कि उन्हें किया वादा पूरा करने वे विदेश भी चले गए थे, जबकि उन्हें मेड‍िकल कारणों से विदेश जाने की इजाजत नहीं थी.

Advertisement

हनी सिंह पर वाइफ ने लगाया डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप, पहले भी कंट्रोवर्सी में आया है रैपर का नाम

इस वजह से टूर से आए थे वापस 

आगे शालिनी ने उस टूर के बारे में बताया था कि वहां भी हनी सिंह ने अपने ब्लड प्रेशर का हेवी मेड‍िकेशन जारी रखा था. इस कारण रिहर्सल के समय वे लड़खड़ाकर गिर गए थे. उस वक्त उन्हें सिर और पीठ पर चोट लगी थी. इस वजह से वे टूर से वापस लौट आए थे. 

 

Advertisement
Advertisement