scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' कब होगी रिलीज? मेकर्स ने बताया

ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म को 14 अगस्त 2025 को रिलीज नहीं किया जाएगा. लेकिन अब खुद फिल्म के मेकर्स ने सामने से इसकी रिलीज डेट सोशल मीडिया पर कंफर्म की है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर

साल 2023 में यश राज फिल्म्स की तरफ से आई 'टाइगर 3' के पोस्ट क्रेडिट सीन में हमें ऋतिक रोशन के किरदार एजेंट कबीर की एक झलक दिखाई गई थी. जिसमें हम देखते हैं कि वो अब एक नए मिशन पर है जो काफी खतरनाक है. जिस विलेन से उसका पाला पड़ने वाला है वो एक शैतान है. सिर्फ 2 मिनट के उस सीन ने थिएटर्स में फैंस को 'वॉर 2' के लिए हाइप कर दिया था. इसके बाद इस फिल्म से जुड़ी जितनी भी खबरें सामने आईं उससे फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

कब रिलीज हो रही है 'वॉर 2'? सामने आई ऑफिशियल रिलीज डेट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक फैन पेज ने 'वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स' का फैन मेड वीडियो बनाया था. उस 2.15 मिनट के वीडियो में हमें सभी स्पाई यूनिवर्स के किरदार नजर आए. ये वीडियो भले ही सिर्फ मस्ती के लिए बनाया गया था, लेकिन उससे फैंस के बीच 'वॉर 2' के लिए हाइप काफी ज्यादा बढ़ गई थी. खुद यश राज फिल्म्स ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करके फिल्म के लिए फैंस का इंतजार खत्म किया है. 

देखें वायरल फैन मेड वीडियो:

उन्होंने इस फैन मेड वीडियो पर लिखा, 'कहना पड़ेगा, आपने वॉर 2 के लिए स्टेज हमारी मार्केटिंग शुरू करने से पहले ही बहुत शानदार तरीके से सजा दिया है. पूरी दुनिया में 14 अगस्त 2025 को थिएटर्स में भूचाल आने वाला है.' फैंस की एक्साइटमेंट इसके बाद रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब बस उन्हें इंतजार है कि कब फिल्म के मेकर्स इसका एक ऑफिशियल पोस्टर या ट्रेलर शेयर करेंगे. 

Advertisement

क्यों बढ़ी थी 'वॉर 2' की रिलीज डेट पर कंफ्यूजन? क्या थी वजह?

कुछ समय ये अफवाहे थीं कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 14 अगस्त को रिलीज नहीं होगी. इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है क्योंकि ऋतिक के पैर में चोट लग गई है. वो फिल्म में अपने एक डांस सीक्वंस की तैयारी कर रहे थे जिसके दौरान उन्हें चोट आई. डॉक्टर्स का कहना है कि ऋतिक इस दौरान अपने पैर पर कोई जोर नहीं डाल सकते. ये डांस सीक्वंस दरअसल ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच शूट होना था. 

लेकिन सूत्रों ने इन सभी अवफाहों को खारिज कर फैंस को खुश करने वाली खबर सुनाई थी. सूत्रों का कहना था 'ऋतिक की इस चोट से फिल्म की रिलीज डेट और मार्केटिंग पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. वो इस डांस सॉन्ग को मई के महीने में शूट करेंगे. मेकर्स ने फिल्म का सभी शूट पहली ही निपटा लिया है. अब इसकी एडिटिंग पर काम चल रहा है और जल्द इसका एक टीजर या ट्रेलर भी हमें दिख सकता है.' ऋतिक और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी हैं. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement