scorecardresearch
 

लक्ष्मी पूजा के दिन क्यों रिलीज हो रही सलमान खान-कटरीना कैफ की 'टाइगर 3'? YRF के हेड ने बताया

इंडिया टुडे संग बातचीत में YRF के डिस्ट्रीब्यूशन के वीपी रोहन मल्होत्रा ने कहा- हमें फिल्म में भरोसा है और लगता है कि लक्ष्मी पूजा के दिन इसे रिलीज करना सही है.

Advertisement
X
सलमान खान, टाइगर 3, कटरीना कैफ
सलमान खान, टाइगर 3, कटरीना कैफ

सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. 12 नवंबर को ये सिनेमाघरों में आ रही है. सलमान-कटरीना की पहली फिल्म है जो दिवाली पर पहली बार रिलीज होगी. YRF ने इसके पीछे वजह बताई है. इंडिया टुडे संग बातचीत में YRF के डिस्ट्रीब्यूशन के वीपी  रोहन मल्होत्रा ने कहा- हमें फिल्म में भरोसा है और लगता है कि लक्ष्मी पूजा के दिन इसे रिलीज करना सही है. 

Advertisement

रोहन ने कही ये बात
"हम सभी के दिमाग में यही आया कि हमें नंबर्स के बारे में नहीं सोचना है. ओपनिंग डे पर फिल्म कितना भी कमाए, हमें उस पर ध्यान नहीं देना. हमें लगता है कि 'टाइगर 3' हम लोगों को प्रॉफिट देने ही वाली है. लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे ही करेंगे. लक्ष्मी पूजा के दिन सभी लोग घर पर होंगे, पर हम इस दिन को शुभ मानते हैं. इसलिए ये फिल्म हम इस दिन रिलीज कर रहे हैं."

"इस साल के शुरुआत में हम लोगों ने 'पठान' रिलीज की थी. फिल्म ने अच्छा किया. तब तो कोई त्योहार भी नहीं था. पर हां, यह उम्मीद जरूर थी कि रिपब्लिक डे पर अगर इसे रिलीज करेंगे तो ऑडियन्स शाहरुख को देखने के लिए सिनेमाघरों में जरूर पहुंचेगी. YRF में हम लोग फिल्म के लाइफटाइम बिजनेस पर फोकस करते हैं. शाहरुख की फिल्म हमने मिलकर इसलिए भी रिलीज की, क्योंकि हम एक्टर के स्टारडम में यकीन रखते हैं."

Advertisement

सलमान खान के स्टारडम के बारे में रोहन ने कहा- 'टाइगर 3' के साथ हम ये बात जानते हैं कि फिल्म शानदार हिट होने वाली है,. सलमान का चार्म ऑडियन्स को सिनेमाघरों तक खींचकर जरूर लेकर आएगा. लक्ष्मी पूजा का दिन अच्छा है तो ऐसे में हमें अच्छे नंबर्स में कमाई मिलेगी. दिवाली वीकेंड भी है तो इससे भी हमें फायदा मिल सकता है. सलमान खान 'टाइगर 3' के साथ स्पाई यूनिवर्स में एंट्री ले रहे हैं. यह इनकी तीसरी फ्रैंचाइजी फिल्म है. इस फिल्म में शाहरुख का कैमियो देखने को मिलने वाला है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement