scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा को डेट कर रहे जहीर इकबाल? I love You बोलकर कंफर्म किया रिलेशनशिप!

सोनाक्षी सिन्हा का 2 जून को बर्थडे था. ऐसे में जहीर इकबाल भला कैसे पीछे रह सकते हैं. एक जेंटलमैन की तरह जहीर ने सोनाक्षी के लिए स्पेशल बर्थडे पोस्ट शेयर की है. जहीर ने पोस्ट थोड़ी लेट लिखी है, लेकिन यकीन मानिए जहीर का लविंग कैप्शन एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान जरूर ले आएगा. 

Advertisement
X
जहीर इकबाल , सोनाक्षी सिन्हा
जहीर इकबाल , सोनाक्षी सिन्हा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनाक्षी के लिए जहीर की स्पेशल पोस्ट
  • दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा

बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और 'नोटबुक' एक्टर जहीर इकबाल अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें आए दिन चर्चा में रहती हैं. रिलेशनशिप की खबरों पर कभी सोनाक्षी और जहीर ने खुलकर बात नहीं की. लेकिन अब एक्टर ने अपनी नई  पोस्ट में सोनाक्षी के लिए अपने प्यार का इजहार करके एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में होने का हिंट दे दिया है. 

Advertisement

जहीर ने सोनाक्षी पर लुटाया प्यार

सोनाक्षी सिन्हा का 2 जून को बर्थडे था. ऐसे में जहीर इकबाल भला कैसे पीछे रह सकते हैं. एक जेंटलमैन की तरह जहीर ने सोनाक्षी के लिए स्पेशल बर्थडे पोस्ट शेयर की है. जहीर ने पोस्ट थोडी लेट लिखी है, लेकिन यकीन मानिए जहीर का लविंग कैप्शन एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान जरूर ले आएगा. 

जहीर इकबाल ने कुछ घंटे पहले ही सोनाक्षी संग मस्ती करते हुए अपना मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो प्लेन में शूट किया गया है. सोनाक्षी अपना बर्गर एन्जॉय करते हुए दिख रही हैं. लेकिन जहीर उन्हें किसी बात पर हंसा रहे हैं. दोनों का वीडियो देखकर आप उनके बीच की केमिस्ट्री और स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग का अंदाजा लगा सकते हैं. 

Love In The Jungle: डेट‍िंग शो ने पार की हदें, कंटेस्टेंट का बात करना मना, लेकिन मिलेगा रात गुजारने का मौका 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero)

Aashram Stars Fees: बॉबी देओल से ईशा गुप्ता तक, स्टार्स ने आश्रम 3 के लिए लिये करोड़ों रुपये 

जहीर ने कंफर्म किया रिलेशनशिप?

सोनाक्षी के एडोरेबल वीडियो को शेयर करते हुए जहीर इकबाल ने लिखा- हैप्पी बर्थडे Sonzzz. आई लव यू. आपको बहुत सारा फूड, फाइट्स और लाफ्टर. 

जहीर इकबाल के इस वीडियो और उनके कैप्शन पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. फैंस भी दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग को स्वीट और क्यूट बता रहे हैं. माना जा रहा है कि सोनाक्षी को अपनी पोस्ट में आई लव यू कहकर जहीर ने एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार का इजहार किया है और सोनाक्षी संग अपने रिलेशनशिप को भी कंफर्म कर दिया है.  

आपकी क्या राय है सोनाक्षी और जहीर की एडोरेबल केमिस्ट्री के बारे में हमें जरूर बताएं.

 

Advertisement
Advertisement