scorecardresearch
 

सुशांत केस: ड्रग्स कनेक्शन में अब तक NCB ने कीं कुल 10 गिरफ्तारियां

अब तक इस केस में कुल 10 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. रिया और उनके भाई शोविक की ड्रग चैट सामने आने के बाद से रिया इस मामले में बुरी तरह फंस गई थीं जिस मामले में आज उनकी गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत, जैद विलात्रा (L) और कैजान इब्राहिम (R).
सुशांत सिंह राजपूत, जैद विलात्रा (L) और कैजान इब्राहिम (R).

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला काफी तेज हो गया है. मंगलवार को इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हो गई है. अब तक इस केस में कुल 10 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. रिया और उनके भाई शोविक की ड्रग चैट सामने आने के बाद से रिया इस मामले में बुरी तरह फंस गई थीं जिस मामले में आज उनकी गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement

करन अरोड़ा
इस मामले में करण अरोड़ा की गिरफ्तारी 28 अगस्त को हुई थी. करण के घर से बड और प्यूरीफाइड मैरिउआना सीज किया गया था.

अब्बास लखानी
इसी तरह अब्बास लखानी को भी गिरफ्तार किया गया. अब्बास के घर पर 27 अगस्त को छापा मारा गया था और उसके घर से भी मैरिउआना और बड सीज की गई थी.

गौरव आर्या
रिया चक्रवर्ती के साथ गौरव आर्या की चैट काफी चर्चा में रही थी. गौरव के साथ चैट में ही रिया ने ड्रग की मांग की थी. गौरव के साथ ईडी ने 31 अगस्त को पूछताछ की थी. गौरव एक होटलियर है और उसकी रिया से मुलाकात साल 2017 में हुई थी. इस मामले में गौरव की भी गिरफ्तारी हो चुकी है.

बासित परिहार
इस मामले में 23 वर्षीय बासित की एंट्री हुई शोविक से जुड़े मामले की जांच के दौरान. शोविक और बासित फुटबॉल क्लब में गेम्स के दौरान दोस्त बने थे और बासित कई बार शोविक के घर भी जा चुका था. बासित जैद के साथ मिलकर सोहेल और बाकी ड्रग माफियाओं से ड्रग लेकर आगे सप्लाई किया करता था.

Advertisement

कैजान इब्राहिम
जैसन उर्फ कैजान के बारे में माना जा रहा है कि वह काफी वक्त से रिया के भाई शोविक के टच में था. कैजान को NCB ने 3 सितंबर को गिरफ्तार किया. कैजान काफी वक्त से बासित, सूर्यदीप मल्होत्रा और बाकी डीलर्स के साथ संपर्क में था.

जैद विलात्रा
इस पूरे मामले में एक बड़ा नाम है जैद विलात्रा. जैद की गिरफ्तारी 2 सितंबर को हुई. जैद बासित और सूर्यदीप के साथ टच में था. और ये दोनों ही रिया के भाई शोविक के टच में थे.

शोविक चक्रवर्ती
रिचा चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ना उसी दिन से शुरू हो गई थीं जिस दिन NCB ने रिया के घर पर रेड मारी और शोविक चक्रवर्ती को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान शोविक ने रिया और बाकी पैडलर्स के साथ चैट को सही माना जिसके बाद NCB को आगे की लीड मिली.

सैमुअल मिरांडा
पूरे मामले में सैमुअल मिरांडा एक बहुत अहम नाम रहे हैं. सैमुअल वो शख्स हैं जिन्होंने फोन करके सुशांत के कमरे का ताला तोड़ने वाले को बुलाया था. जिस दिन NCB ने शोविक को उठाया उसी दिन सैमुअल के घर पर भी छापा मारा और उनके घर से ड्रग्स जब्त की और उन्हें गिरफ्तार किया.

Advertisement

दीपेश सावंत
इस मामले में दीपेश सावंत और अनुज की भी गिरफ्तारी NCB कर चुका है. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में अब तक हुई गिरफ्तारियों में करन, कैजान और अब्बास जमानत पर रिहा हैं.

रिया चक्रवर्ती
पूरे तीन दिन तक चली पूछताछ के बाद बेहद नाटकीय तरीके से रिया चक्रवर्ती को NCB ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. हालांकि शाम 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी की जाएगी लेकिन माना जा रहा है कि NCB रिया की कस्टडी नहीं मांगेगा.

ये भी पढ़ें-

NCB के सामने रिया ने खोले कई राज, इंटरव्यू में ड्रग्स कनेक्शन पर कहा था ये

रिया की FIR पर सुशांत का परिवार लेगा कड़ा एक्शन, वकील विकास सिंह ने कहा ये

 

Advertisement
Advertisement