scorecardresearch
 

Akshar 2 के प्रोड्यूसर पर डायरेक्ट अनंत महादेवन का आरोप, कहा- मेरी फीस दे दो

जरीना खान स्टारर फिल्म अक्सर 2 पर फिल्म के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने प्रोड्यूसर बजाज पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका इस्तेमाल किया गया है और अभी तक उनको फीस भी नहीं मिली है. 

Advertisement
X
जरीन खान और अनंत महादेवन
जरीन खान और अनंत महादेवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्सर 2 के डायरेक्टर नहीं मिली है फीस
  • प्रोड्यूसर से बकाया है 15 लाख रुपये

2017 में रिलीज हुई जरीन खान की फिल्म अक्सर 2 एक बार फिर अपने गलत वजहों से सुर्खियों में है. फिल्म की रिलीज के वक्त जबरदस्त कंट्रोवर्सी में आई थी, जब जरीन खान ने यह आरोप लगाया था कि दिल्ली में प्रमोशन के दौरान वे काफी असहज हो गई थीं. 

Advertisement
 
ईटाइम्स के रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म के अनंत महादेवन को अब भी उनकी फीस नहीं सौंपी गई है. अनंत महादेवन ने इस पर बात कर अपने दिल का हाल बयां किया है
 
 
 
पहली फीस नहीं दी, अब चाहते हैं दूसरी फिल्म करूं 
 
इंटरव्यू के दौरान अनंत बताते हैं, हां, मुझे अक्सर 2 का पूरा पेमेंट नहीं मिला है. फिल्म की रिलीज को अब चार साल हो गए हैं. जबकि नरेंद्र बजाज और श्याम बजाज ने इस फिल्म को ओटीटी पर भी बेच दी है लेकिन मेरी किसी भी कॉल्स का कोई नतीजा नहीं निकला है. अब वो मुझसे कह रहे हैं कि क्या मैं उनके लिए दूसरी फिल्म डायरेक्ट कर सकता हूं. इस तरह के बर्ताव के बाद मैं तो फिल्म बेशक नहीं कर रहा हूं. 
 
 
15 लाख का है बकाया 

अनंत कहते हैं, मैं इतने दिनों से इसलिए चुप रहा क्योंकि मुझे इस तरह की लड़ाई नहीं पसंद है. जब भी मैं बजाज को कॉल करता हूं, वे यही कह कर टाल जाया करते थे कि देते हैं.. देते हैं.. लेकिन उनका चेक नहीं आया है. मैं आपको बता दूं कि उनके पास मेरा 15 लाख का बकाया है लेकिन वे मुझे चार लाख लेकर मामले को रफा-दफा करने को कह रहे हैं. मैं वहां तक भी राजी हो गया लेकिन वो अमाउंट भी नहीं मिल पाया है. 
क्या बाकि स्टारकास्ट को पूरे पैसे मिले हैं. इस सवाल पर अनंत कहते हैं, शायद हां, उनका कॉन्ट्रैक्ट था. मैं बेवकूफ था, जिसने बिना किसी कॉन्ट्रैक्ट के काम कर लिया था. मैं ही नहीं टीम के कैमरामेन और कुछ टेक्निशन भी पैसे मांग रहे हैं. आखिरकार कैमरामेन ने हार मान ली है. 
 
प्रोड्यूसर बोले, मामला शॉर्टआउट हो गया है 
यह एक्सप्लॉइट करना है, मैं तो यही कहूंगा कि मुझे एक्स्प्लॉइट करना बंद करो और मेरे पैसे बकाया पैसे वापस करो. वहीं जब ईटाइम्स की टीम ने श्याम बजाज से इस पर बात करने की कोशिश की, तो कॉल पर श्याम ने जवाब देते हुए कहा कि मामला शॉर्टऑउट हो चुका है. हालांकि दोबरा अनंत ने बात करने पर अनंत हंसते हुए कहते हैं, पंद्रह मिनट के बाद कैसे पैसे मामला सुलझ सकता है. श्याम बजाज ने मुझे कोई कॉल नहीं किया है और न ही मैं अब उनका फोन उठाने वाला हूं. 
 
 
 

Advertisement
Advertisement