एक्ट्रेस जरीन खान बॉलीवुड की फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस में से हैं. वे आए दिन अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. जरीन अक्सर अपने सोशल मीडिया पर खुद की फिटनेस वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिससे वे अपने फैंस को प्रेरित करती हैं. जब जरीन से पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में किसी भी एक्टर को उनके लुक्स को लेकर जज किया जाता है या नहीं इसपर जरीन ने कहा, "यह निश्चित रूप से होता है. मैं सबको नहीं कहूंगी, लेकिन इंडस्ट्री के कुछ सेक्शन में ऐसा होता है. शुरुआत में मेरा वजन लगभग एक राष्ट्रीय मुद्दा भी बन गया था."
जरीन का वजन बना राष्ट्रीय मुद्दा
जब जरीन ने सलमान के अपोजिट फिल्म वीर से डेब्यू किया था, तो लोगों ने तुरंत नोटिस किया कि जरीन और कटरीना कैफ में ज्यादा अंतर नहीं है. फिर जल्द ही, उनका ध्यान उनकी बॉडी पर शिफ्ट हो गया.
उन्होंने कहा, "हर कोई सिर्फ मेरे वजन के बारे में बात कर रहा था और मुझे समझ में नहीं आ रहा था - मेरा वजन ऐसा मुद्दा क्यों है, क्योंकि मुझे उस वजन को बढ़ाने के लिए कहा गया था. जब मैंने इंडस्ट्री में प्रवेश किया, तो एक खोए हुए बच्चे की तरह थी. मैं 20 या 21 साल की थी, लेकिन इतनी पोलिश नहीं थी जैसे 20 या 21 साल के बच्चों में होती है. मेरा बॉलीवुड इंडस्ट्री से कुछ लेना-देना नहीं था और मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनी, जिसमें देश के सुपरस्टार्स लीड रोल में थे."
एकता कपूर ने शेयर की बेटे की शरारत, बोलीं- मां से ज्यादा लड़कियों में इंटरेस्ट
"जब मेरा पहला शॉट हुआ तो मुझे यह भी नहीं पता था कि कैमरा कहां है. मैं बेहद ही भोली थी. जब मैं इतना अनुभवहीन हूं और मैं ऐसे अनुभवी लोगों के साथ काम कर रही हूं, तो वे आपको सिर्फ इंस्ट्रक्शन देते हैं. मुझे ऐसा दिखना चाहिए था कि मैंने इंस्ट्रक्शन को फॉलो किया, और फिर जब फिल्म रिलीज हुई तो इसका मुझ पर उल्टा असर हुआ. मेरे लुक्स से लेकर मेरे वजन तक, मुझे समझ में नहीं आया कि मैंने क्या किया. यह मजाकिया के साथ-साथ परेशान करने वाला था. उस दौरान एक ही बार में बहुत सारे इमोशन थे.
बिग बॉस के वो एक्स कंटेस्टेंट्स जिनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप रह जाएंगे हैरान
जरीन खान वर्क फ्रंट
कुछ समय के लिए मेरे पास काम तक नहीं था लेकिन इस इंडस्ट्री ने मुझे सिखाया है कि यहां कुछ भी परमानेंट नहीं होता. हर फिल्म के साथ परसेप्शन बदलते हैं और कुछ भी दिल पर नहीं लेना चाहिए.'' जरीन को पिछली बार 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में देखा गया था, जो कुछ समय पहले जी5 पर रिलीज हुई थी.