scorecardresearch
 

जरीन खान ने लीलावती हॉस्प‍िटल को लगाई फटकार, बोलीं- 'बिजनेस बना रखा है'

जरीन ने बताया कि उनके बूढ़े नाना की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई थी जिस कारण उन्हें रात में लीलावती अस्पताल लेकर जाना पड़ा. जहां हॉस्प‍िटल स्टाफ ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए तुरंत इलाज करने से मना कर दिया जबकि नाना को तुरंत इलाज की जरूरत थी.

Advertisement
X
जरीन खान
जरीन खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने एक वीड‍ियो शेयर कर लीलावती अस्पताल को फटकार लगाई है. उन्होंने बीती रात अपने नाना के इलाज को लेकर हुए वाकये को सुनाया है. जरीन ने बताया कि उनके 87 वर्षीय बूढ़े नाना की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई थी जिस कारण उन्हें रात में अस्पताल लेकर जाना पड़ा. जहां हॉस्प‍िटल स्टाफ ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए तुरंत इलाज करने से मना कर दिया जबकि उनके नाना को तुरंत इलाज की जरूरत थी. 

Advertisement

जरीन ने वीड‍ियो में कहा- 'नाना की तबीयत अचानक रात में बहुत खराब हो गई तो मैं, मामू और बहन के साथ उन्हें लीलावती हॉस्प‍िटल लेकर गईं. उन्होंने इमरजेंसी में जाने से पहले बेसमेंट में एक कोविड वार्ड बनाया है जहां पहले स्क्रीनिंग करनी होती कोविड है या नहीं इसकी. हम वहां गए. ये शॉक‍िंग था कि वे लोग उन्होंने हमें पहले कोविड वार्ड में जाने के लिए कहा जबकि इतने उम्रदराज इंसान को कोविड पेशेंट के नजदीक तक नहीं ले जाना चाहिए क्योंकि उन्हें इंफेक्शन का ज्यादा खतरा है. हमने कहा कि हम अंदर नहीं जाएंगे हम उस एरिया के बाहर ही रहेंगे आप यहीं चेक कर लें. 

'नाना का टेंपरेचर, ऑक्सीजन लेवल सब कुछ ठीक निकला. लॉकडाउन के दौरान वे पहली बार घर से निकले थे इसल‍िए उन्हें कोविड के चांस नहीं थे. बाद में एक अटेंडेंट आती हैं और कहती हैं क‍ि पहले कोविड टेस्ट कराना होगा, एक घंटे में रिजल्ट आ जाएगा. उन्होंने चेस्ट सिटी स्कैन के लिए भी कहा. जब हमने कहा कि नाना को बहुत तकलीफ है और तुरंत इलाज की जरूरत है तो उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत ही हम काम करेंगे इसके अलावा और कुछ नहीं कर सकते.अटेंडेंट रूड भी थी'. 

Advertisement

अस्पताल को बिजनेस बना रखा है 

आगे जरीन ने कहा कि 'लोगों से सुन रखा था कि जो भी हो पर इस वक्त हॉस्प‍िटल मत जाना क्योंकि उन्होंने बिजनेस बना रखा है. कल जब मेरे साथ ऐसा हुआ तो मुझे ये बातें सच लग रही है. लीलावती हॉस्प‍िटल ने बिल्कुल मदद नहीं की. इन्हें कोविड वॉरियर कहकर तारीफ की जा रही है लेक‍िन जब आपको उनकी जरूरत है तो वे ऐसा व्यवहार करते हैं'. 

एक्ट्रेस ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे लोग वहां से वापस आ गए और सुबह किसी दूसरे अस्पताल में नाना का इलाज करवाया. जरीन के इस वीड‍ियो पर फैंस और सेलेब्स भी उनका साथ दे रहे हैं. यूजर्स ने अस्पताल के रवैये की निंदा की है. 

 

Advertisement
Advertisement