जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर जबसे डेब्यू किया है, जबरदस्त पोस्ट करती दिखती हैं. उनकी अपलोड की फोटोज और उनके पीछे की छिपी कहानियां हर किसी को पसंद आती है. इस बार जीनत ने एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की तारीफ में कुछ खास लिखा है. जीनत ने बताया कि कैसे डिंपल ने उनका साथ तब दिया जब वो खुद लोगों की बेकार की ओपिनियन में घिरी रहती थीं. जीनत को उस दौरान डिंपल से काफी हिम्मत मिलती थी.
जीनत ने साथ ही पोस्ट के लिए जरिए ये भी बताया कि वो उस दौरान स्मोक कर लिया करती थीं, लेकिन फिर जब वो पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तो इस बुरी आदत को छोड़ दिया. जीनत ने एक तस्वीर पोस्ट की जहां वो सिगरेट पीती बिंदास एटीट्यूड में कुर्सी पर बैठी हैं, और साथ में जॉय मुखर्जी और डिंपल कपाड़िया हैं.
जीनत का अंदाज
फोटो के बारे में बात करते हुए जीनत बोलीं- मुझे याद नहीं आ रहा कि ये तस्वीर कहां ली गई थी, लेकिन निश्चित रूप से इसका फिल्म छैला बाबू से कुछ लेना-देना तो जरूर था. शायद ये सेट से बीटीएस शॉट है. मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि जब कुर्सियां प्रोडक्शन की थीं पर मैं कॉस्ट्यूम में नहीं बल्कि अपने कपड़ों में हूं. मेरे साथ फिल्म के डायरेक्टर जॉय मुखर्जी और उत्साह से भरी डिंपल कपाड़िया हैं, जो मेन एक्टर (राजेश खन्ना) से शादी होने के कारण सेट पर आती रहती थीं.
जीनत ने उस रोज की कहानी को आगे बताते हुए लिखा- राज कपूर की बदौलत डिंपल और मुझे दोनों को करियर में बड़ा ब्रेक मिला था. वो एक टीनएजर थी, जब उसे बॉबी के रोल में कास्ट किया गया था. जबकि मैं SSS (सत्यम शिवम सुंदरम) की बदौलत अपनी वेस्टर्न इमेज को झटका देने में सक्षम थी.
डिंपल ने दिया जीनत का साथ
''ये पोस्ट डिंपल के टैलेंट के बारे में नहीं है, हालांकि उनमें यह प्रतिभा कूट कूट कर भरी है. ये उनके कैरेक्टर के बारे में है. मैंने जो कुछ देखा है, उसके बारे में है. मेरे जीवन के एक बेहद कठिन दौर के दौरान वो उन चंद लोगों में से एक थीं, जो सार्वजनिक रूप से मेरे साथ खड़ी थी. जहां उसकी खुद की लाइफ में कई तरह के क्रिटीसिज्म और खोजबीन करने वाले लोग थे. हालांकि इसे उसने खुद अपने फैसले से इन्वाइट किया था. उस कठिन समय में उन्होंने मुझे कैरेक्टर की एक ताकत बताई जिसकी मैं आज भी सराहना करती हूं. मुझे नहीं पता कि वो इंस्टाग्राम पर है, लेकिन शायद उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना मेरा प्यार उस तक पहुंचा देगी. सचमुच, कुछ दिन पहले जब मुझे ये तस्वीर मिली तो मैं अपने आपको इसके बारे में लिखने से रोक नहीं सकी.''
दूसरे नोट पर, कृपया इस इमेज में मेरे स्मोकिंग से प्रभावित न हों! मैं मानती हूं कि मैं जवानी के अंत और 30 के दशक की शुरुआत के बीच एक दिन में कुछ सिगरेट का आनंद लेती थी, लेकिन जैसे ही मैं प्रेग्नेंट हुई, अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी, वो सब खत्म हो गया!
जीनत आखिरी बार 2019 में आई वॉर ड्रामा पानीपत में दिखी थीं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन थे. वो जल्द ही बन टिक्की और मरगांव द क्लोज्ड फाइल में नजर आएंगी. वहीं डिंपल एक्टिंग की दुनिया में खासी एक्टिव हैं, वो हाल ही में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ दिखी थीं. इससे पहले एक्ट्रेस शाहरुख खान की पठान में अहम रोल में नजर आई थीं.