scorecardresearch
 

'घर से भागकर मां का दिल तोड़ा मैंने, दर्दभरी हैं जीनत अमान की यादें, एक तस्वीर ने की ताजा

जीनत ने बताया कि 50 के दशक में उनकी मां अपने पति से अलग हो गई थीं और काम करने लगी थीं. जीनत ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें बेस्ट बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाया और हमेशा तोहफे लेकर उनसे मिलने आती थीं. उन्होंने बताया कि कैसे उनके एक कदम से उनकी मां का दिल टूट गया था.

Advertisement
X
जीनत अमान और उनके पेरेंट्स
जीनत अमान और उनके पेरेंट्स

अपने दौर की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक रहीं जीनत अमान ने शेयर किया कि कैसे उनके एक कदम ने उनकी मां का दिल तोड़ दिया था. जीनत ने बताया कि जब उन्होंने एक्ट्रेस बनने का फैसला किया था तो उनकी मां ने अपनी जॉब छोड़ दी थी, ताकि वो उनके साथ रह सकें. 

Advertisement

जीनत ने सोशल मीडिया पर अपनी मां वर्धिनी शारवाचर, पिता अमानुल्लाह खान और अपनी मां के जर्मन पति की तस्वीरें भी शेयर कीं. अपनी मां को याद करते हुए जीनत ने लिखा कि उनके अलावा उन्हें दुनिया में कोई और महिला नहीं मिली जो इतनी 'असाधारण' हो. 

जीनत ने शेयर की मां की तस्वीर
मंगलवार को इंस्टाग्राम पर जीनत ने अपनी मां की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'हर रविवार, एक डेडीकेटेड शुभचिंतक, अपने आर्काइव से मुझे मेरे पुराने फोटोग्राफ भेजता है. आप इन्हें 'जीनत अमान की यादें' कह सकते हैं. इस रविवार उसने मुझे मेरी मां की दो तस्वीरें भेजीं, जिनमें वो मेरे पिता अमानुल्लाह खान और मेरे जर्मन स्टेपफादर अंकल हाईन्ज के साथ नजर आ रही हैं. मेरी जिंदगी में मेरी मां से ज्यादा असाधारण कोई महिला नहीं रही. वो मेरा सुरक्षित ठिकाना थीं. वो अपने दौर से आगे की महिला थीं. वो शालीन थीं, खूबसूरत थीं और बहुत स्मार्ट थीं.' 

Advertisement

जीनत ने बताया कि 50 के दशक में उनकी मां अपने पति से अलग हो गई थीं और काम करने लगी थीं. जीनत ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें बेस्ट बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाया और हमेशा तोहफे लेकर उनसे मिलने आती थीं. उन्होंने आगे लिखा, 'जब मैंने एक्टिंग में करियर बनाने का मन बनाया, तो उन्होंने मेरी मैनेजर बनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. वो मेरे कॉन्ट्रैक्ट्स नेगोशिएट करती थीं, मेरी कमाई मैनेज करती थीं. टिफिन पैक करती थीं, मुझे लाइनें सिखाती थीं, मेरे स्टाइल को इंस्पायर करती थीं और मेरा कॉन्फिडेंस खूब बढ़ाती थीं. और वो मुंबई में अपनी शानदार सोशल लाइफ मेन्टेन करते हुए ये सब करती थीं.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

जीनत ने बताया कि कैसे उनके एक कदम ने उनकी मां का दिल तोड़ दिया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'मम्मी को कभी भी कोई आदमी मेरे लायक काबिल नहीं लगा, और ये अकेला मुद्दा था जिसपर हम में बहस होती थी. फिर भी, जब मुझे लो लगता था, मैं हमारे नेपियन सी रोड वाले अपार्टमेंट में, उनके बिस्तर में घुस जाती थी, उनकी बगल में लेट जाती थी और उनका हाथ पकड़ लेती थी. हम कुछ नहीं बोलते थे, लेकिन हमारी उलझन हल हो जाती थी और मुझे सिक्योर फील होता था.' 

Advertisement

जीनत ने तोड़ दिया था मां का दिल
जीनत ने आगे बताया 'ये सच है कि मैंने घर से भागकर उनका दिल थोड़ा तोड़ दिया था, लेकिन मेरे पहले बेटे के जन्म के साथ, जिसका बर्थडे उनके साथ ही आता है, सब ठीक भी हो गया. 1995 में जब मां का निधन हुआ, तो ऐसा लगा कि मेरे कंधे से मेरी प्रोटेक्शन करने वाला एक कवच छिन गया है. उनकी ये तस्वीरें अब मुझे और भी ज्यादा प्यारी हैं क्योंकि अब मैं अपने इस सुरक्षित ठिकाने पर, यादों में ही लौट सकती हूं.' जीनत जल्द ही 'बन टिक्की' और 'मार्गो फाइल्स' में नजर आएंगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement