कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा. इस फिल्म ने लोगों को, खासकर यूथ को खासा अट्रेक्ट किया था. ऋतिक, फरहान, अभय की दोस्ती ने ऐसा गोल सेट किया था, कि यूथ अपना कनेक्शन आज भी नहीं तोड़ पाया है. फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के बाद से ही फैन्स की एक्सपेक्टेशन इस फेमस भाई-बहन की जोड़ी से और ज्यादा बढ़ गई है.
जोया ने कुछ समय पहले ही ऐसी ही जोनर की एक और फिल्म जी ले जरा का ऐलान किया था, जिसमें आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था. फैन्स को उम्मीद थी कि इस फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरु हो जाएगी, लेकिन अब ऐसा मुमकिन होता दिखाई नहीं दे रहा है. तीन दोस्तों के रोड ट्रिप के कॉन्सेप्ट पर बनने वाली इस फिल्म में होती डिले पर फैन्स को खासी निराशा हाथ लगती दिखाई दे रही हैं.
और करना होगा इंतजार...!
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म से इंस्पायर इस बार जी ले जरा में लड़कियों की दोस्ती को रोड ट्रिप के जरिए दिखाए जाने का कॉन्सेप्ट डिसाइड किया गया है. लेकिन इस यूथफुल मूवी को देखने के लिए भी अभी फैन्स तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा. खबर हैं कि फरहान और जोया ने इस फिल्म को फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है. आप सोच रहे होंगे कि बॉलीवुड की तीन बिग डिवाज को लेकर बन रही इस फिल्म पर काम शुरु होने में आखिर देरी हो क्यों हो रही हैं.
क्या Don 3 में साथ दिखेगी अमिताभ बच्चन-शाहरुख की जोड़ी? Big B ने दिया बड़ा हिंट
डेट्स प्रॉब्लम ने किया निराश
फीमेल सेंट्रिक फिल्म जी ले जरा की कास्ट कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा तो डिसाइडेड हैं, लेकिन इस फिल्म में मेल लीड में कौन होगा ये अभी तक तय नहीं किया गया है. पहले खबरें थी कि फरहान खुद इस फिल्म में एक्ट करेंगे, पर इस बात पर अभी तक कोई कॉन्फरमेशन नहीं मिला है. वहीं खबर है कि इस फिल्म की फीमेल लीड्स की डेट्स आपस में मैच नहीं हो पा रही है.
आलिया, प्रियंका और कटरीना के पास अलग-अलग वर्क कमिटमेंट्स के होने की वजह से तीनों की टाइमिंग एक साथ इस फिल्म के लिए मैच नहीं हो पा रही हैं. जिस वजह से अनिश्चितकाल के लिए इस फिल्म के प्रोडक्शन को रोक दिया गया है. जैसे ही तीनों मेन एक्ट्रेस अपनी डेट्स को कन्फर्म करेंगी, फिल्म को शुरू किया जाएगा.
'जी ले जरा' फिल्म को फरहान अख्तर ने को-स्क्रिप्ट किया है. वहीं जोया अख्तर और रीमा कागती इसे डायरेक्ट करेंगी. खबरें हैं कि फिल्म अगले साल के आखिर तक पाइपलाइन में आ सकती हैं. आलिया, फिलहाल ब्रह्मास्त्र और हॉलीवुड डेब्यू में बिजी हैं तो वहीं कटरीना कैफ टाइगर 3 और फोन भूत की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी हॉलीवुड सीरीज सिटाडेल की शूटिंग रैप-अप की है.