scorecardresearch
 

'कोशिश करती हूं कि मेरी कहानी लोगों को इंस्पायर करे', बिजनेस टुडे के इवेंट में बोलीं जोया अख्तर

बॉलीवुड की पॉपुलर डायरेक्टर जोया अख्तर बिजनेस टुडे के इवेंट 'द मोस्ट पावरफुल वुमन इन बिजनेस' में आईं. यहां उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर बात की. नेपोटिज्म, सक्सेस मंत्रा, पहली फिल्म 'लक बाय चांस' और रिजेक्शन को लेकर भी खुलकर बात रखी.

Advertisement
X
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी और डायरेक्टर जोया अख्तर
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी और डायरेक्टर जोया अख्तर

बॉलीवुड की जानी-मानी डायरेक्टर जोया अख्तर ने बिजनेस टुडे के इवेंट The Most Powerful Women in Business में शिरकत की. यहां उन्होंने करियर में 7 साल के गैप से लेकर हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर बात की. इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी संग बातचीत में जोया ने सबसे पहले बताया कि फिल्म को लेकर वो बेहद एक्साइटेड हैं. साथ ही थोड़ी घबराई हुई भी हैं. इस सोच में हैं कि फिल्म दर्शकों के बीच समय के साथ कितना कमाल करके दिखाएगी.

Advertisement

ओटीटी रिलीज के बावजूद पूरा बॉलीवुड स्क्रीनिंग पर आया...

जोया ने कहा कि फिल्म ओटीटी रिलीज थी पर मैंने बॉलीवुड में कई लोगों के साथ काम किया है. स्क्रीनिंग ग्रैंड रखी, क्योंकि मैं चाहती थी कि सभी इस फिल्म को देखने के लिए आएं. मैंने न जाने कितने डायरेक्टर्स के साथ काम किया, मेरे कितने दोस्त हैं इंडस्ट्री में, इस बिजनेस में मैं इतने सालों से हूं तो सभी के आने की मुझे उम्मीद थी और सब उम्मीद पर खरे भी उतरे.

'डायरेक्टर्स और एक्टर्स के बीच नहीं कोई लड़ाई'

जोया ने इस दौरान ये भी बताया कि इंडस्ट्री में हमेशा एक डायरेक्टर ने दूसरे डायरेक्टर को सपोर्ट किया है. हालांकि, कॉम्पटीशन रहा है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने कभी साथ न दिया हो. इंडस्ट्री में यही चीज एक्टर्स के साथ भी है. जितनी मर्जी लड़ाई हो जाए, हर कोई एक-दूसरे को सपोर्ट करने के लिए खड़ा रहता है और जब बात आती है किसी फिल्म की स्क्रीनिंग की तो हर कोई साथ आता है.

Advertisement

7 साल में रिलीज हुई पहली फिल्म 'लक बाय चांस'

जोया ने इसपर अपनी राय रखते हुए कहा कि मेरी पहली फिल्म 7 साल में इसलिए रिलीज हो पाई, क्योंकि जब मैंने स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की थी और फिल्म जबतक रिलीज हुई तो उस दौरान मल्टीप्लेक्स का कल्चर शुरू हो रहा था. 'लक बाय चांस' बॉलीवुड के फॉर्मुला में कहीं न कहीं फिट नहीं हो पा रही थी. कहानी काफी अलग थी. किरदार काफी ग्रे एरिया में थे. फिल्म में जिस तरह के किरदार थे वो किसी कमर्शियल एक्शन फिल्म या रोमांटिक फिल्म को टक्कर नहीं दे पा रहे थे. शायद इस वजह से भी फिल्म की रिलीज में देरी हुई. उस समय मॉर्डन थिएटर्स अलग तरह की ऑडियन्स को केटर कर रहे थे. ऑडियन्स का भी फिल्मों को लेकर टेस्ट काफी अलग था. समय के साथ धीरे-धीरे मेरे में और मेरी फिल्म में एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने इंट्रस्ट दिखाया, तब जाकर ये बन पाई और रिलीज भी हुई.

रिजेक्शन को कैसे देखती हैं जोया?

जोया ने इसपर कहा कि जिस फील्ड में मैं हूं, उसमें रिजेक्शन करियर का एक हिस्सा है. जब भी आप शुरुआत करते हैं तो आपको स्ट्रगल करना पड़ता है. आपको पहला ब्रेक आसानी से मिल भी जाए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप उसमें कामयाब ही हो जाओगे. ऑडियन्स को आप पसंद ही आओगे. आपको कहीं न कहीं रिजेक्शन झेलना ही पड़ेगा. फिल्में आपकी रिजेक्ट होंगी ही. तो आपको इस चीज को समझना होगा. आपको खुद को हील करना होगा. और पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. काम करना होगा.

Advertisement

कैसे करती हैं स्टोरी का चुनाव?

जोया ने कहा कि जब भी मैं कोई कहानी बनाती हूं तो उसमें पहले देखती हूं कि क्या मैं इस कहानी में भरोसा करूंगी. क्या मैं इसे देखना पसंद करूंगी. फील करती हूं. उससे रेजोनेट करना प्रिफर करती हूं. देखती हूं कि क्या ये स्टोरीलाइन मार्केट में है या नहीं. अगर नहीं तो मैं इसमें लोगों को कैसे विश्वास दिला सकती हूं. तो कई चीजें मेरे मन में और दिमाग में आती हैं, जिनपर मैं काम करती हूं. कोशिश रहती हैं कि मैं अपनी कहानी से किसी न किसी को जरूर इंस्पायर कर सकूं. 

सेट पर जोया हैं बॉस?

सेट पर अपने 'बॉसी' अवतार पर जोया ने कहा कि मैं स्टार्स और टीम के साथ बॉसी बिल्कुल नहीं हूं. पर हां, उनकी बॉस जरूर हूं. और दोनों बातों में काफी फर्क है. मैं बस चाहती हूं कि मेरे आसपास की चीजें एकदम परफेक्ट रहें. मेरी टीम अच्छे से काम करे और मैं काइंड लोगों के साथ काम करना चाहती हूं. उनके साथ काम करना चाहती हूं जो अपने काम में मास्टर हों. क्योंकि मुझे लगता है कि फिल्म कॉलैबोरेट वर्क होता है. कई लोग साथ आते हैं और काम करते हैं. तब जाकर वो सक्सेसफुल होती है.

Advertisement

न्यूकमर्स संग काम करने पर क्या बोलीं जोया?

जोया ने कहा कि 7 न्यूकमर्स संग काम करना मेरे लिए चैलेंजिंग था. मैं फिल्में एक्टर्स के लिए नहीं बनाती हूं. मैं सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान देती हूं. जब नेटफ्लिक्स ने 'आर्चीज' के लिए मुझे कहा तो मैंने हां कह दिया, क्योंकि मुझे वो कॉमिक बहुत पंसद रही है बचपन से. मैंने न्यूकमर्स को इसलिए लिया क्योंकि मैं चाहती थी कि मैं नए एक्टर्स के साथ काम करूं. इस कहानी में न्यूकमर्स की जरूरत थी जो 17 साल तक के दिखते हों. इसलिए मैंने स्टार किड्स और न्यूकमर्स को चुना.

स्टार किड्स को 'आर्चीज' के लिए क्यों चुना?

जोया ने कहा कि मैंने स्टार किड्स को इसलिए नहीं चुना कि वो स्टार किड हैं. उनके टैलेंट के दम पर ये किरदार उन्हें दिए गए. उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया तो किरदार में फिट बैठे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement