scorecardresearch
 

'काम चाह‍िए तो करो इंस्टाग्राम गेम स्ट्रॉन्ग', एक्ट्रेस जोया हुसैन ने बताया प्रोजेक्ट्स हाथ से जाने का सच

जोया हुसैन ने 2017 में आई फिल्म 'मुक्काबाज' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जोया हुसैन के काम को पसंद किया गया. 'भैया जी' बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली जोया हुसैन की लेटेस्ट फिल्म है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे कम फॉलोअर्स होने की वजह से उन्होंने प्रोजेक्ट्स गंवाए हैं.

Advertisement
X
जोया हुसैन
जोया हुसैन

बॉलीवुड में कास्टिंग का तरीके ट्रेंड के हिसाब से बदलता रहता है. अब स्टार्स की मानी जाए तो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर की इंस्टाग्राम प्रेजेंस उनके काम से ज्यादा मायने रखने लगी है. कुछ वक्त पहले सीनियर एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने बताया था कि वो पिछले एक साल से बेरोजगार हैं. रत्ना का कहना था कि वो इंस्टाग्राम पर नहीं हैं और इसी के चलते उन्हें काम ऑफर नहीं हो रहा है. अब 'भैया जी' फिल्म की एक्ट्रेस जोया हुसैन ने भी इसे लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग कम होने की वजह से उन्हें प्रोजेक्ट्स में से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

Advertisement

इंडस्ट्री में काम करने को लेकर जोया ने कहा

जोया हुसैन ने 2017 में आई फिल्म 'मुक्काबाज' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जोया हुसैन के काम को पसंद किया गया. 'भैया जी' बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली जोया हुसैन की लेटेस्ट फिल्म है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी बॉलीवुड जर्नी और करियर के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि अभी तक के रास्ते में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, जिन्होंने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने सीखा कि इसके बावजूद आगे कैसे बढ़ना है.

इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में जोया हुसैन ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में आपके क्राफ्ट से चीजों का कुछ खास लेना-देना नहीं है. दुर्भाग्य की बात है कि यहां चीजें ऐसे ही काम करती हैं.' जोया से पूछा गया कि क्या कभी उनका इंस्टाग्राम उनकी कास्टिंग के आड़े आया है? जवाब में उन्होंने कहा, 'पता नहीं ऐसा खासतौर पर इंस्टाग्राम की वजह हुआ है या नहीं, लेकिन मुझे अतीत में कई प्रोजेक्ट से इसलिए निकाल दिया गया था, क्योंकि मेरे पास ज्यादा फॉलोअर्स नहीं थे या मैं उतनी फेमस नहीं थी. ये एक ऐसी चीज है जिसका जाहिर तौर पर मैंने सामना किया है.'

Advertisement

जोया से पूछा गया कि अगर क्राफ्ट के हिसाब से एक्टर्स को कास्ट नहीं किया जाता, तो फिर वो इस चीज से आगे कैसे बढ़ते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि आपको नोटिस नहीं किया जाएगा, लेकिन इसमें बहुत ज्यादा समय लग जाता है. तब तक खुद को मोटीवेट रखना बहुत मुश्किल हो जाता है. अगर आपको कोई इसलिए कास्ट नहीं कर रहा है, क्योंकि आपके फॉलोवर्स कम हैं, तो फिर क्या कर सकते हैं? कुछ भी नहीं. आप कहेंगे- ठीक है फिर मैं एक बेहतर एक्टर बनने की बजाए अपना इंस्टाग्राम गेम स्ट्रॉन्ग कर लेती हूं. ये चीजें दिल दुखाने वाली हैं. मुझे ये समझ नहीं आता. आप अपनी फिल्म को अच्छा बनाना चाहते हैं. मुझे ये सारी चीजें समझ नहीं आती. उम्मीद है कि ये बदलेगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement