scorecardresearch
 
Advertisement

Sabse Tez Awards: कटरीना, कियारा, कृति या सारा... जनता ने किसे चुना इस साल की बेस्ट एक्ट्रेस?

Sabse Tez Awards: कटरीना, कियारा, कृति या सारा... जनता ने किसे चुना इस साल की बेस्ट एक्ट्रेस?

ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई फ़िल्में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचीं और जनता ने उन्हें पसंद भी किया. लोगों ने बड़े परदे को भले ही मिस किया हो लेकिन घर बैठे परिवार के साथ फिल्म देखने का मजा भी लिया है. ऐसी ही फिल्मों, अभिनेता और अभिनेत्रियों को सम्मान देने आजतक लाया है सबसे तेज अवार्ड, जो सिनेमा या क्रिकेट या फिर राजनीति के क्षेत्र में किसी ऐसे शख्स को दिया जाता है, जो बीते साल सबसे बेहतरीन रहा, जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा. ये अवार्ड जनता ने एसएमएस और संदेशों के जरिए दिया है. जानिए जनता के हिसाब से कौन है सबसे बेस्ट हीरोइन, कटरीना कैफ, कियारा अडवाणी, कृति सैनन या सारा अली खान.

Advertisement
Advertisement