मुंबई में फिल्म स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले के 32 घंटे बाद भी हमलावर फरार है. सीसीटीवी में कैद हमलावर बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिखा है. पुलिस ने 35 टीमें गठित कर पालघर के वसई, नाला सुपरा में भी तलाश कर रही है. FIR में खुलासा हुआ कि हमलावर पहले से घर के अंदर था और बच्चों के कमरे में घुसा था. देखें...