भारत कोकिला लता मंगेशकर को समर्पित आजतक के खास इवेंट - श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे, में शिरकत की 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर बिंदु ने. लता दीदी को याद करते हुए बिंदु ने उन्ही के गाने के बोल सुनाया - 'जाना था हमसे दूर, बहाने बना लिए, अब तुमने कितनी दूर ठिकाने बना लिए'. बॉलीवुड अदाकारा ने दीदी के साथ जुड़े अपने किस्से साझा किये और उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता था कि लता जी ने जहां गाना शुरू किया वहां कलियां खिलने लगीं. उनमें मां सरस्वती बसी हुई थीं. बिंदु ने लता मंगेशकर के कुछ गाने भी गुनगुनाये. देखें ये पूरा वीडियो.