एक जमाने में कंगना रनौत और अध्ययन सुमन रिलेशनशिप में थे. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को मामले में दोनों खुल कर अपनी बातें रख रहे हैं. अध्ययन सुमन ने आज तक से बातचीत के दौरान कहा कि मुंबई पुलिस किसी भी मामले में घसीटे न. उन्होंने कहा कि मैं न किसी पर आरोप लगा रहा हूं न मैंने एफआईआर की है. जब मैंने ड्रग्स की बात 4-5 साल पहले कही थी, उस समय किसी ने सुनी नहीं थी. अब उस बात को लाना मैं सही नहीं समझता हूं. देखें वीडियो.