बड़े परदे पर भगवान श्री राम का किरदार बार-बार दिखाया गया है. अब राम के किरदार में दिखेंगे सुपरस्टार प्रभास. आपको बता दें आदिपुरुष राम के रूप में 'प्रभास' और सबसे बड़ा त्रिलोक विजेता लंकेश के रूप में 'सैफ अली खान नज़र आयेंगे. फिल्म में कृति सेनन माता 'सीता' के रूप में नज़र आयेंगे. कहानी 2.0 में देखें प्रभास के के अनसुने किस्से.