scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स कनेक्शन: दीपिका पादुकोण के बाद दो और बड़ी एक्ट्रेसेज का नाम!

ड्रग्स कनेक्शन: दीपिका पादुकोण के बाद दो और बड़ी एक्ट्रेसेज का नाम!

सुशांत केस से शुरू हुई ड्रग्स कनेक्शन की जांच में कई बड़े नाम घिरते जा रहे हैं. दीपिका के बाद दीया मिर्जा का नाम भी सामने आया है. सवाल ये है कि बॉलीवुड के और कितने दिग्गज इस दलदल में हैं. इसका जवाब जानने के लिए NCB की बड़ी पड़ताल जारी है. NCB आज भी क्वॉन कंपनी से जुड़ी और सुशांत की पूर्व मैनेजर रही जया साहा से पूछताछ करेगी. इसके अलावा लगातार दूसरे दिन क्वॉन कंपनी के CEO ध्रुव से भी पूछताछ हो रही है. क्वॉन कंपनी के डायरेक्टर और फिल्म निर्माता मधु मंटेना से भी एनसीबी पूछताछ कर रही है. देखें

Amid the ongoing Bollywood drug nexus, NCB is currently grilling Sushant Singh Rajput's talent manager Jaya Saha. Jaya's chats have revealed the names of many Bollywood's a listers. After Deepika Padukone 2 more actress’s name revealed in drug case!! Watch video.

Advertisement
Advertisement