आज से लगभग 31 साल पहले अजमेर शहर में हुए लड़कियों संग रेप केस ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो लगभग 250 लड़कियां इस ट्रैप का शिकार रहीं थी. इन मासूम लड़कियों को अपने प्यार में बहला फुसलाकर उनकी न्यूड तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दी जाती थी. लोकल न्यूजपेपर के स्टिंग ऑपरेशन के बाद मामला संज्ञान में आया था और पूरे देश में जबरदस्त बवाल मचा था. अब इसी पर 'अजमेर 92' नाम की फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म के मेकर पुष्पेंद्र सिंह ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्हें मेकिंग से लेकर रिलीज तक कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था.