scorecardresearch
 
Advertisement

Akshay Kumar अस्पताल में भर्ती, 'रामसेतु' के 45 जूनियर कलाकार भी Corona पॉजिटिव

Akshay Kumar अस्पताल में भर्ती, 'रामसेतु' के 45 जूनियर कलाकार भी Corona पॉजिटिव

अक्षय कुमार ने रव‍िवार को अपने कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की खबर सोशल मीड‍िया के जर‍िए बताई थी. एक्टर ने बताया था कि उन्होंने कोरोना संक्रमित होने के बाद खुद को क्वारनटीन कर लिया है. अब कोरोना होने के बाद अक्षय को अस्पताल में भर्ती किया गया है. अक्षय ने ट्वीट कर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है. अक्षय के अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म राम सेतु के 45 जूनियर आर्ट‍िस्ट्स भी कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. देखें वीडियो.

After getting tested positive for coronavirus, Akshay Kumar has been hospitalised. Also, 45 junior artistes working on Akshay Kumar-starrer Ram Setu have tested positive for COVID-19. Akshay Kumar on Sunday said he tested positive for the novel coronavirus and was under home quarantine. The 53-year-old actor took to Twitter to share his diagnosis and said he was following all the necessary.

Advertisement
Advertisement