Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड में आधी सदी से ज़्यादा का सफ़र कर चुके बच्चन साहब आज भी हिंदी सिनेमा के शिखर पर विराजमान हैं. उनकी कहानी वक्त लगातार लिख रहा है. रोज़ उसमें एक नया किस्सा जुड़ जाता है. उनका 81 बरस का जीवन नई पीढ़ियों के लिए एक दस्तावेज़ है.