scorecardresearch
 
Advertisement

मीटू में फंसे अनुराग कश्यप, रवि किशन के समर्थन में उतरे मनोज तिवारी

मीटू में फंसे अनुराग कश्यप, रवि किशन के समर्थन में उतरे मनोज तिवारी

एक्ट्रेस पायल घोष ने जब से फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन योषण का आरोप लगाया है, बॉलीवुड में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. एक तरफ कुछ लोग पायल का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी नजरों में मी टू का दुरुपयोग किया जा रहा है. अब इस विवाद के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रिएक्ट किया है. आजतक से बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने पायल के आरोपों पर विस्तार से बात की है. उनकी नजरों में अगर पायल ने किसी तरह का आरोप लगाया है तो उसकी जांच होनी चाहिए.

Actress Payal Ghosh came into news soon after she accused filmmaker Anurag Kashyap of behaving inappropriately with her in a video that went viral. The news has sparked a debate across the nation. Some are defending Anurag Kashyap other has come out to support Payal. In this video, watch what Manoj Tiwari has said about the case.

Advertisement
Advertisement