scorecardresearch
 
Advertisement

'चलो कल कोकीन लेते हैं', देखें सामने आए Aryan Khan कौन से WhatsApp Chat

'चलो कल कोकीन लेते हैं', देखें सामने आए Aryan Khan कौन से WhatsApp Chat

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में बीते कई दिनों से सलाखों के पीछे हैं. मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन की जमानत अर्जी को मजिस्ट्रेट कोर्ट और विशेष एनडीपीएस कोर्ट दोनों ने ही खारिज दिया है, जिसके बाद आर्यन खान की जमानत की अर्जी बॉम्बे हाई कोर्ट में लगाई गई है, जिसपर आज सुनवाई होनी है. सुनवाई से पहले अनन्या पांडे और आर्यन खान की एक और चैट सामने आई है. इस चैट में अनन्या गांजा अरेंज कराने की बात करती पाई गई हैं. इस चैट में एनसीबी का भी जिक्र है. आर्यन खान अनन्या पांडे से कह रहे हैं कि एनसीबी उनके पीछे पड़ सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Narcotics Control Bureau (NCB) has been questioning Ananya Panday and Aryan Khan over their WhatsApp conversations discussing drugs. AajTak has accessed some of these chats in which Aryan Khan and Ananya Panday discussed procuring drugs. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement