अनन्या-आर्यन खान मामले की एक अहम कड़ी है एनसीबी के हाथ लगी है. एनसीबी को आर्यन और अन्नया की एक चैट मिली है, जिसमें ड्रग्स को लेकर बातचीत हो रही है. उसी के आधार पर अनन्या से पूछताछ हो रही है ताकि आर्यन केस में एनसीबी अपना पक्ष और मजबूत कर सके. आज एक बार फिर अनन्या पांडे जब एनसीबी के दफ्तर पहुंची. अनन्या बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस है जिनका नाम क्रूज ड्रग्स केस में आया है. इसकी सबसे बड़ी वजह है अनन्या और आर्यन की चैट. आजतक के पास वो चैट है जिसकी वजह से अनन्या पांडे का मोबाइल एनसीबी ने जब्त कर लिया और उन्हें महज दो घंटे के नोटिस पर पूछताछ के लिए तलब कर लिया वो चैट अब सामने आ गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Ananya Panday was summoned by the Narcotics Control Bureau for questioning on October 21 after her name cropped up in WhatsApp chats recovered from Aryan Khan’s mobile. In this video, watch what NCB found in the chat.