scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan के सपोर्ट में आए Hrithik Roshan, Kangana Ranaut ने तुरंत क‍िया पलटवार

Aryan Khan के सपोर्ट में आए Hrithik Roshan, Kangana Ranaut ने तुरंत क‍िया पलटवार

आर्यन खान को लेकर बॉलीवुड में घमासान सा छिड़ गया है. ऋतिक रोशन ने आर्यन के सपोर्ट में ओपन लेटर लिखा तो कंगना ने तुरंत उसपर पलटवार कर दिया. कंगना कह रही हैं कि आर्यन को अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए. ऋतिक रोशन ने गुरुवार को आर्यन का सपोर्ट करते हुए लिखा याद रखना यही सब चीजें तुम्हारे अंदर के हीरो को तपाकर निकालेंगी. ऋतिक रोशन के इस लेटर के कुछ मिनटों बाद ही एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस विवाद पर अपनी राय दे दी. कंगना नेलिखा मुझे विश्वास है कि आर्यन को इससे सबक मिलेगा और उन्हें अपने किए कामों के नतीजों का एहसास भी कराएग. देखें वीडियो.

Actress Kangana Ranaut took to her social media handle and took a dig at Bollywood biggies. Her rant came after Hrithik Roshan penned a special note to Shah Rukh Khan's son Aryan Khan, who has been arrested by the NCB in connection with the cruise drugs party.

Advertisement
Advertisement