शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज 26 दिनों बाद अपने घर लौटेंगे. मन्नत में खुशी का माहौल है. गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को जस्टिस नितिन साम्ब्रे ने आर्यन खान का बेल ऑर्डर दोपहर तक जारी किया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को शर्तों के साथ बेल दी है. जिनके अनुसार, आर्यन को अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा. वे कोर्ट या एनसीबी को बिना बताए विदेश नहीं जा सकते. विदेश जाने के लिए उन्हें अनुमति लेनी होगी. वहीं, अब खबर आ रही है कि आर्यन खान के बेल पेपर पर गारंटर के रूप में शाहरुख खान की दोस्त जूही चावला ने साइन किए. देखें वीडियो.
Juhi Chawla is currently at Mumbai sessions court with Satish Maneshinde. She has signed the bail surety of Rs 1 lakh for Aryan Khan. Meanwhile, Bollywood star Shah Ruk Khan has left his residence Mannat ahead of son Aryan Khan's release. Watch the video for more information.