scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan Bail: बालकनी में हाथ हिलाते नजर आए Abram Khan, आर्यन की जमानत के फैसले का किया स्वागत!

Aryan Khan Bail: बालकनी में हाथ हिलाते नजर आए Abram Khan, आर्यन की जमानत के फैसले का किया स्वागत!

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को बहुत बड़ी राहत मिली है. दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने ड्रग्स मामले में फंसे आर्यन खान को जमानत दे दी है. इसी बीच कोर्ट का फैसला आने के बाद शाहरुख खान तो नहीं, लेकिन अबराम खान जरूर फैन्स से रूबरू होने के लिए मन्नत की बालकनी में आए. उन्होंने घर के बाहर जुटे फैन्स का हाथ हिलाकर स्वागत किया. फैन्स ने भी जश्न मनाकर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. देखें

Shahrukh Khan younger son Abram Khan waives at the crowd who have gathered outside Mannat after Aryan Khan's bail . The Bombay High Court has granted bail to Aryan Khan, Arbaaz Merchant and Munmun Dhamecha in the Mumbai cruise drugs case. The operative part of the order is likely to come tomorrow morning. Watch video.

Advertisement
Advertisement