Drug Case में फंसे Shah Rukh Khan के Son Aryan Khan समेत 7 आरोपियों को Court ने Judicial Custody में भेज दिया है. इस बीच Film Industry के Famous Director Subhash Ghai ने Year 1990 के Anti-Drug Campaign को याद करते हुए एक Post किया है. Filmmaker ने Post में लिखा है कि भगवान हमारे बच्चे को इस Dangerous Demon से बचाएं. इसके साथ ही Subhash Ghai ने एक Old Photo भी Share की है जिसमें Bollywood के कई Celebrities एक Poster के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.