scorecardresearch
 
Advertisement

शाहरुख के मन्नत के अलावा अनन्या पांडे के घर भी पहुंची NCB टीम, ड्रग्स कनेक्शन में होगी पूछताछ

शाहरुख के मन्नत के अलावा अनन्या पांडे के घर भी पहुंची NCB टीम, ड्रग्स कनेक्शन में होगी पूछताछ

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान के बाद अब बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय को एनसीबी के सवालों एक जवाब देने होंगे. एनसीबी पहले शाहरुख़ खान के घर मन्नत पहुंची उसके बाद अनन्या पांडेय के घर पहुंची. आर्यन खान के फ़ोन में मिले चैट्स से एनसीबी अनन्या को जोड़ रही है. उन चैट्स में क्या है जिनके आधार पर अब अनन्या पर शिकंजा कस गया है, ये तो अभी साफ नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे बॉलीवुड की इस नई पीढ़ी पर एनसीबी की नजर है. आज शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे, जहां दोनों ने करीब 10 मिनट तक मुलाकात की. इस दौरान दोनों काफी इमोशनल नजर आये. देखें ये रिपोर्ट.

After Aryan Khan in the Mumbai cruise drugs case, now Ananya Pandey will have to go through the questions of NCB. NCB first reached Shahrukh Khan's house Mannat. After that NCB reached Ananya reached Pandey's house. On the basis of Aryan Khan's phone chats, NCB will question Ananya. Today Shahrukh Khan reached Arthur Road Jail to meet his son Aryan. Watch this report.

Advertisement
Advertisement