scorecardresearch
 
Advertisement

आज भी Aryan Khan को जमानत नहीं, 20 अक्टूबर तक जेल में ही काटेंगे दिन

आज भी Aryan Khan को जमानत नहीं, 20 अक्टूबर तक जेल में ही काटेंगे दिन

क्रूज ड्रग्स केस को लेकर आर्थर रोड जेल में कैद आर्यन खान की जमानत पर गुरुवार को मुंबई के सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने एनसीबी और आर्यन खान के वकील की दलीलें सुनने के बाद एक बार फिर फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी यानि आर्यन खान को अभी 6 रातें जेल में ही गुजारनी होंगी. जज वीवी पाटिल ने कहा कि वो 20 अक्टूबर को भी बिजी हैं. वे कोशिश करेंगे कि उस दिन जमानत पर सुनवाई कर पाएं. देखें

After continuing to hear arguments on the bail plea filed by Shah Rukh Khan's son Aryan in the Mumbai cruise drugs case on Thursday, Judge V V Patil of a special court in Mumbai reserved his order on the same. As a result, Aryan Khan will have to stay in jail at least till October 20.

Advertisement
Advertisement