बचपन का प्यार गाने को गाकर रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बने सहदेव दिर्दो का 28 दिसंबर को भयानक एक्सीडेंट हुआ था. चोटिल सहदेव की दर्दनाक तस्वीरों ने फैंस को उदास कर दिया था. खुशी की बात ये है कि सहदेव अब ठीक हो गए हैं. रिकवर होने के बाद सहदेव ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर फैंस और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया है.