साजिद खान पर स्वाती मालीवाल ने बताया कि कैसे उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं. स्वाती बताती हैं कि जब से SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है. ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं. दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं. FIR दर्ज करें और जांच करें. जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें.