scorecardresearch
 
Advertisement

Sidharth Shukla के निधन से टूटे Asim Riaz, लिखा ये इमोशनल पोस्ट

Sidharth Shukla के निधन से टूटे Asim Riaz, लिखा ये इमोशनल पोस्ट

Actor Sidharth Shukla के आकस्मिक निधन से वैसे तो हर कोई दुखी है. जो भी यह ख़बर सुन रहा है, यक़ीन नहीं हो रहा. मगर, सबसे अधिक सदमे में वो सेलेब्स हैं, जो सिद्धार्थ के क़रीब रह चुके हैं. इन्हीं में से एक हैं आसिम रियाज़. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और आसिम की प्रतिद्वंद्विता काफ़ी मशहूर हुई थी और आसिम को बिग बॉस 13 का सम्भावित विनर माना जाने लगा था. Sidharth Shukla की Death पर Asim Riaz ने Emotional Post की है, Asim Riaz Big Boss 13 में Sidharth Shukla से हार गए थे, लेकिन उनके निधन पर Asim Riaz ने लिखा कि Jannat me Milenge Bhai, RIP, उन्होंने कुछ तस्वीरें भी Share की हैं, देखिए.

Advertisement
Advertisement