scorecardresearch
 
Advertisement

कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की तस्वीरें दिखाईं तो रोकने लगे पुलिसवाले!

कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की तस्वीरें दिखाईं तो रोकने लगे पुलिसवाले!

एक्ट्रेस कंगना रनौत का बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित आलीशान दफ्तर पर बीएमसी का हथौड़ा चल गया है. बीएमसी ने इस दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया है. बता दें कि आजतक से बात करते हुए बीएमसी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद बुधवार को बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में जमकर तोड़-फोड़ की. जब आजतक के रिपोर्टर ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की तस्वीरें दिखाईं तो पुलिसवाले उन्हें रोकने लगे. देखें

The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) on Wednesday demolished “illegal alterations” at the Bandra office of Bollywood actor Kangana Ranaut ahead of her arrival in Mumbai. Following the BMC action, Kangana Ranaut’s lawyer reached the office and will further move the Bombay High Court too. Here are the first visuals of the demolition.

Advertisement
Advertisement