scorecardresearch
 
Advertisement

कंगना पर एक्शन, बीएमएसी बोला- अब आगे नहीं होगी कोई कार्रवाई

कंगना पर एक्शन, बीएमएसी बोला- अब आगे नहीं होगी कोई कार्रवाई

एक्ट्रेस कंगना रनौत का बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित आलीशान दफ्तर पर बीएमसी का हथौड़ा चल गया है. बीएमसी ने इस दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया है. बता दें कि आजतक से बात करते हुए बीएमसी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद बुधवार को बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में जमकर तोड़-फोड़ की. इस पर कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. देखें क्या बोली BMC.

Bollywood actor Kangana Ranaut today arrived in Mumbai from Himachal Pradesh. However, ahead of her arrival, the BMC carried out demolition for 'illegal construction' at Kangana Ranaut's office. Neither Shiv Sena, nor Kangana Ranaut ready to give up and hence war of words continue. Watch what BMC said.

Advertisement
Advertisement