scorecardresearch
 
Advertisement

'The Kashmir Files' का किया समर्थन, देखें क्या बोले अभिनेता आमिर खान

'The Kashmir Files' का किया समर्थन, देखें क्या बोले अभिनेता आमिर खान

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files ने हर तरफ तहलका मचा रखा है. भारत के फिल्मप्रेमियों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है. इस पर विवाद और सियासत भी खूब हो रही है लेकिन फिल्म लगातार नए नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. The Kashmir Files का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कमाल कर रहा है. Aamir Khan ने हाल ही में कहा कि हर इंडियन को The Kashmir Files जरूर देखनी चाहिए. दरअसल, Amir Khan और Alia Bhatt ने बीते दिन फिल्म RRR के लिए दिल्ली में एक इवेंट अटेंड किया था. इवेंट में मीडिया संग बातचीत के दौरान Amir han से The Kashmir Files पर उनकी राय पूछी गई.

Advertisement
Advertisement