वैलेंटाइन डे वीक के पहले दिन जुनैद खान की फिल्म लवयापा 7 फरवरी 2025 को रिलीज हो रही है. फिल्म में खुशी कपूर उनकी साथ हैं. दोनों की ये पहली सिनेमाघर में रिलीज होने वाली फिल्म है. जुनैद ने फिल्म के काम, रियल लाइफ का लवयापा, दोस्त की शादी में बाराती डांस, ऐसे कई मजेदार टॉपिक्स पर aaktak.in संग दिल से बात की. देखें ये इंटरव्यू.