भीखू माहतरे जब चिल्लाया था, मुंबई का किंग कौन! तो कम हो लोग आंक पाए, 30 साल बाद भी ये एक्टर ऐसे ही गर्दा उड़ा रहा होगा, आज जब मनोज बाजपेयी अपनी सौंवी फिल्म भैय्या जी (Bhaiyya Ji) पर बात कर रहे हैं, तो इन आंखों में हमें अथक संघर्ष, पीड़ा, हौंसला, खुशी, विश्वास, और कभी हार ना मानने वाला शख्स दिखाई देता है. देखिए रीमा कपूर गौतम से उनकी विशेष बातचीत.