'सिकंदर' हिंदी की सबसे बड़ी रिलीज है. इसे भारत में 5500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. दिन भर में 'सिकंदर' के करीब 22 हजार शोज चल रहे थे. लॉकडाउन के बाद से बड़ी फिल्मों को लेकर जनता में जैसा क्रेज रहा है, उस हिसाब से 'सिकंदर' से 40-45 करोड़ की रेंज में ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी. मगर फिल्म ने इससे काफी कम कलेक्शन किया. जानिए आंकडे.