एक खबर का स्क्रीनसॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है,जिसमें किंग खान की एक भावुक अपील हैं, वायरल अपील में दावा यही है कि पठान फिल्म फ्लॉप हो गई तो शाहरुख खान का बंगला बिक जाएगा, मन्नत को लेकर शाहरुख की अपील की. पड़ताल हमने की, पता चला कि किंग खान के नाम पर झूठी खबरों को प्रचारित और प्रसारित करने का खेल चल रहा है. देखें.