सिनेमाघरों में 'पठान' की आंधी सी आ गई है. मूवी के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. 'पठान' देखने वाले इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ऐसे में आजतक पर मानवी तनेजा ने ये दावा किया कि पठान फिल्म में अब भी बेशर्म रंग गाने को वो सीन मौजूद है, जिसपर शुरुआत में विवाद हुआ था.