इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड्स 2021 (International Glory Awards 2021) गोवा में अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) को स्पेशल गेस्ट के तौर पर सम्मानित किया गया. बता दें कि जब कोरोना अपने पीक पर था तब सोनू सूद ने आम लोगों की काफी मदद की थी. वैसे आए दिन किसी न किसी को सोनू मदद करते देखे जा सकते हैं. इससे ही प्रभावित होकर इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड्स 2021 में सोनू सूद को विशेष सम्मान दिया गया. यह VkonnectStar Events and Entertainment द्वारा प्रस्तुत किया गया था. इस खास मौके पर अभिनेता सोनू सूद ने क्या कुछ कहा, देखिए वीडियो.