Swatantrya Veer Savarkar फिल्म लेकर आ चुके हैं रणदीप हुड्डा-अंकिता लोखंडे. इस खास फिल्म पर अंकिता लोखंडे ने आजतक डॉट इन से खास बातचीत की. अंकिता फिल्म में यमुनाबाई सावरकर का किरदार निभा रहीं है. पवित्रा रिश्ता जैसे सुपरहिट शो से छाने वाली अंकिता बिग बॉस में धूम मचा चुकी हैं. अब एक ऐसे किरदार में आ गई हैं कि सब हैरान रह जाएं. ऐसा किरदार क्यों चुना? क्या बिग बॉस के बाद इस फिल्म लाने की खास वजह थी? क्या चुनाव के करीब फिल्म को लाने की खास वजह थी? इन सारे सवालों के जवाब. साथ में विक्की भइया को कैसी लगी फिल्म. जरूर सुनिए खास बातचीत.