बिपाशा बसु (Bipasha Basu) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. अभिनेत्री बिपाशा बसु और उनके अभिनेता पति करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई और माथा टेक कर माता का आशीर्वाद लिया. अभिनेत्री बिपाशा बसु ने इस ख़ूबसूरत जर्नी की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की हैं. बिपाशा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- जय माता दी, मैजिकल दर्शन. बिपाशा ने अपनी पोस्ट में वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को धन्यवाद भी दिया है. फोटोज में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं। कपल ने वैष्णो देवी मंदिर को बैकग्राउंड में दिखाते हुए फोटोज शेयर की हैं.