Bollywood Actress नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अभी अपने Instagram अकाउंट पर एक डांस वीडियो (Video) शेयर किया है जिसमें झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली लड़कियां जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. ये बच्चियां नोरा फतेही (Nora Fatehi) के नए गाने 'कुसु-कुसु' पर डांस कर रही हैं. नोरा फतेही ने वीडियो ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ओएमजी, ये बहुत क्यूट है. बुधवार को नोरा का आइटम सॉन्ग कुसु-कुसु गाना रिलीज (Kusu Kusu Song Release) हुआ है. इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है वहीं इसे जारा खान और देव नेगी ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में नोरा बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. देखें वीडियो.