घूमर फिल्म आने के बाद से ही सैयामी खेर के शानदार काम की चर्चा है. अभिताभ बच्चन ने एक इमोशनल चिट्ठी लिख कर सैयामी के काम को सराहा है. फिल्म में वह अभिषेक बच्चन संग नजर आ रही हैं. इस मुलाकात में सैयामी ने आजतक से अपने सिनेमा के सफर और करियर के उतार-चढ़ाव पर ढेर सारी बातचीत की है.