यामी गौतम ने अपने करियर की सफलता का श्रेय अपने काम को दिया और कहा की जब निर्माता उन पर भरोसा करते हैं और फिल्में चली जाती हैं, तो दर्शक भी उनको सराहते हैं. उन्होंने विशेष रूप से फिल्म 'ओ माय गॉड 2' का जिक्र किया, जो कि आयाम में अलग और अद्वितीय थी, लेकिन फिर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया. यामी ने संजीदगी से यह बात रखी की एक अच्छी फ़िल्म की सराहना होती है और इसलिए खुद पर विश्वास रखना और जोखिम उठाना अत्यंत आवश्यक है.